लुधियाना के बस स्टैंड के पास सड़के खस्ता हाल
लुधियाना (मलकीत सिंह):- बस स्टैंड लुधियाना के पास पड़ते एरिया मनजीत नगर की गलियों कि खस्ता हाल हो चुकी है। यह एरिया वार्ड 47 में पड़ता है यहाँ के कोंसलर निर्मल खेरा है। इलाका वासियों का कहना है कि यहाँ अगर थोड़ी सी बारिश हो तो भी गलियों में पानी रुक जाता है और उन्हें जहा से आने जाने में बहुत परेशानी होती है। इलाका वासीयों ने बताया कि इलाका कोंसलर दोबारा यहाँ कोई कम नही करवाया गया।
Comments (0)
Facebook Comments (0)