पंजाब सैक्यूलर एलांयस राज्य की सभी 13 लोकसभा सीटों पर लड़ेगा चुनाव , 10 दिन में होगी प्रत्याशियों की घोषणा

लुधियाना। आधा दर्जन राजनितिक दलों ने एक मंच पर एकित्रत होकर पंजाब सैक्यूलर एलांयस का गठन कर आगामी लोकसभा चुनावों में पंजाब की सभी 13 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारने की घोषणा की। प्रत्याशियों की घोषणा अगले 10 दिनों पर की जाएगी। बैठक में उपस्थित लोक मंच पंजाब,स्वराज इंडिया,संविधान बचाओ-देश बचाओ संघर्ष कमेटी,राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी,समानता मिशन और आल इंडिया पीपल फोर्स (लिब्रेशन) अंबेदकर पार्टी आफ इंडिया(एपीआई) सहित किसान संगठनों के प्रतिनिधियो ने सर्वसम्मति से बसपा संस्थापक स्व.कांशी राम के भानजे चरणजीत सिंह आजाद को पंजाब सैक्यूलर एलांयस का सर्वसम्मति से कन्वीनर चुना गया। चरणजीत सिंह आजाद,राजा सिंह, कुंवर रंजन, व नीतू सिंह ने पंजाब सैक्यूलर एलांयस के गठन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश पर सतासीन रहे राजनितिक दलों ने गरीब व पिछड़े वर्ग को बहला फुसला कर वोट तो बटोरे मगर जब उन्हें कुछ देने की बारी आई तो सिवाए आश्वासनों के कुछ नहीं दिया। पंजाब में सभी लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने पर चर्चा करते हुए कहा कि गठबंधन में शामिल सभी दलों के प्रतिनिधियो से विचार विमर्श कर प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर एडवोकेट गुरदेव सिंह,जसवंत सिंह लाडवंजारा, रावी कौर,प्यारा सिंह,जसबीर सिंह,गुरचरण सिंह,जसविन्द्र सिंह भट्टी,राज सिंह,प्रेम सिंह,हरपाल सिंह,जरनैल सिंह व दरबारा सिंह सहित अन्य भी उपस्थित थे।
Comments (0)
Facebook Comments (0)