कश्मीर की निगीन झील में 7 होसबोट्स जलकर ख़ाक

कश्मीर में निगीन झील में सोमवार सुबह भीषण आग लगने से ७ हाउसबोट जलकर राख हो गई। सूत्रों के मुताबिक़ करीब सुबह 2:30 बजे भारत की सबसे सूंदर जगह कश्मीर में भीषण आग लग गई। इस भीषण आग लगने पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने के लिए कोशिशें की लेकिन तब तक होसबोट्स जल चुकी थी।
आपातकालीन सेवाओं के अधिकारियों ने घटना की खबर मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं जिससे उन्होंने खबर दी है की किसी भी व्यक्ति को नुक्सान नहीं हुआ है। हाउसबोट देवदार की लकड़ी से बने लक्ज़री फ्लोटिंग बोटस होती हैं। जली हुई हाउसबॉट्स में 'इंडिया पैलेस', 'लिली ऑफ वल्र्ड', 'न्यू जर्सी', 'यंग स्विफ्ट', 'फ्लोरा' ,'न्यू महाराजा पैलेस' और 'रॉयल पैराडाइज' शामिल हैं।
Comments (0)
Facebook Comments (0)