नाबालिक साथ दुष्कर्म कर , महंत अपने सहयोगियों संग फरार

रीवा :- मध्य प्रदेश में एक महंत नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गया। खबर मध्य प्रदेश की है जहां रीवा के एक सर्किट हाउस में एक महंत के साथ कुछ और सहयोगियों ने नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म कर फरार होने का मामला दर्ज हुआ है। रीवा के पुलिस अधिकारी ने बताया की बुधवार को ये मामला दर्ज हुआ जिसमे मुख्या आरोपी एक महंत है , और ये शर्मसार घटना सरकट हाउस के जिस कमरे में हुई वो भी उस महंत के नाम से बुक्क था।
कहा जा रहा है की महंत ने शराब पि रखी थी और उसने बेहला फुसलाकर लड़की को भी ज़बरदस्ती शराब पिलाई और अपने सहयोगियों संग नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया। लड़की ने ये भी बताया की अगर वो ये हरकत के बारे में किसी से शिकायत करती है तो उसे जान से मार दिया जाएगा। उस कमरे में घटना के बाद महंत लड़की को किसी द्दूसरी जगह लीजा रहे थे की रस्ते में लड़की ने गाडी से बाहर छलांग लगा अपनी जान बचा ली।
लड़की ने खुद ही इस घटना के बारे में पास लगते पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस अधिकारी ने बताया की IPC एवं POCSO कानून की संबंधित धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया है वहीँ बाकी आरोपी महंत संग फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
Comments (0)
Facebook Comments (0)